आज तुमने अपने घर से आते हुए बारीकी से क्या-क्या देखा-सुना? मित्रें के साथ सामूहिक चर्चा करो।

जब मैं अपने घर से ऑफिस जा रही थी तो कई चीजों की तरफ मेरा ध्यान गया। एटीएम के बाहर लंबी लाइन लगी थी क्योंकि आसपास के किसी भी एटीएम में कैश नहीं था सिर्फ एक में था इसलिए लोग लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। सड़क पर ही एक मंदिर बना है जहां पर भंडारे की तैयारी हो रही थी। हलवाई खाना बना रहे थे और वहां से बहुत अच्छी खुशबू आ रही थी। बगल में चाय की दुकान थी तो वहां पर लोग लोकसभा चुनाव 2019 की बात कर रहे थे। लोग कह रहे थे कुछ भी हो इस बार भी मोदी सरकार ही आएगी। चाय की दुकान पर चाय पर चर्चा जारी थी। जैसे ही ई-रिक्शा आगे बढ़ा तो फिर जाम में फंस गई। गाड़ियों के हार्न की आवाज ने मुझे इरीटेट कर दिया था तब तक। जैसे-तैसे ऑटो तक पहुंची। ऑटो में जैसे ही बैठी तो एक महिला अपनी बच्ची को लेकर ऑटो में चढ़ी। वह बच्ची मुझे बहुत क्यूट लग रही थी। महिला को लगा कि बच्ची कहीं झटके से गिर न जाए तो उन्होंने उसे गोद में बैठा लिया लेकिन बच्ची सीट पर बैठने की जिद करने लगी। फाइनली बच्ची सीट पर बैठ ही गई। आखिरकार मेरा ऑफिस आ गया और मैं बहुत लेट हो चुकी थीं। जल्दी से पंच किया और फिर एंट्री की।


1